कीरतपुर साहिब। शहर के एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, किरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग स्थित थापना टनल-02 के समीप मैहला में बरसात के दौरान पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में एक कार आ गई। जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही तीन लोग घायल हो गये हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को एम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया है।
जहां एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले कल्याण धाकड़, सुनील धाकड़ व महेश धाकड़ व ग्वालियर के सुदीप करेटा गाड़ी नम्बर (MH07CK 9944) में सवार होकर 3 सितंबर को मनाली घूमने आये हुए थे। जिसके वापसी लौटते वक्त 5 सितंबर की रात को थापना टनल के समीप मैहला में कार पर पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिर गया। जिससे यह हादसा हो गया।
घटना बारे डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुरैना से संबंध रखने वाले यह पर्यटक मनाली घूमकर वापस आ रहे थे कि यह हादसा पेश आ गया। वहीं सभी घायलों का एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा है है जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।