
जालंधर, ENS: गांव रायपुर रसूलपुर में 16 मार्च को पाकिस्तानी डॉन आईएसआई एजेंट शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया इन्फ्लूंसर नवदीप सिंह उर्फ डॉक्टर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड अटैक करवाया था। वही इस मामले में मीडिया से बात करते हुए हमले का शिकार हुए रोजर ने कहा कि वह भारत सरकार पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस की कार्य प्रणाली से बहुत खुश है भारत की जांच एजेंसी ने बहुत बढ़िया काम किया है उनके मामले को 36 घंटे में हल करते हुए उसे न्याय दिलाया है… उसने सभी का धन्यवाद किया और खुशी जाहिर की कि अब भट्टी के सभी अकाउंट बंद हो गए हैं वह भूख लग गया है और रोने को मजबूर हो गया है।
दरअसल, हाल ही में ग्रेनेड फेंकने की जिम्मेदारी पाकिस्तान में बैठे डॉन भट्टी ने लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस मामले पर भारत सरकार के एक्शन के बाद डॉन भट्टी पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है उसके सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं।नवदीप सिंह उर्फ डॉ रोजर संधू ने भारत सरकार देश एजेंसियों ओर पंजाब पुलिस की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया है। सूत्र बताते हैं की भट्टी दुबई में बैठा हुआ है उसकी एक वीडियो जारी हुई है जिसमें वह रो-रोकर कह रहा है कि मेरी एजेंसीया मुझे ढूंढ नहीं पा रही हैं मैं यहां बैठा हूं मुझे अपने मुल्क में वापस जाना है वह कह रहा है कि उसके सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं लेकिन उनकी अंजेसियो को मैं क्यों नहीं मिल पा रहा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान डॉन द्वारा भारत में किए गए ग्रेनाइट हमले के बाद भारत सरकार पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस व सरकार की एजेंसियां एकजुट होकर मामले को प्रेस करने में जुट गई थी जिसके बाद मात्र 36 घंटे में पंजाब पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले और आरोपियों की धर पकड़ कर ली थी.. आरोपियों को पकड़ने के बाद सरकार ने भट्टी के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स बंद करवा दिए थे।
