
भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार देने की आवश्यकताः संजीव घनौली…
कपूरथला (चंद्रशेखर कालिया)। देश में सबसे अधिक चिंता का विषय यह है कि हमारी सनातन संस्कृति को विदेशी ताकतों द्वारा नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।गौमाता व साधु संतों से ही हमारी संस्कृति सुरक्षति है किंतु आजकल संतों पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बेवजह जेल भेजा जा रहा है और प्रतिदिन गौहत्या हो रही हैं।देश की संस्कृति,धर्म और साधू-संतों के सम्मान हेतु युवाओं को आगे आना चाहिए।उक्त बातें शुक्रवार को शिवसेना पंजाब के वरिष्ठ नेता राकेश भार्गव के निवास स्थान पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली की ने कही।इस कार्यक्रम में शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन भी उपस्थित थे।इस दौरान संजीव घनौली व राजीव टंडन ने देश, धर्म,समाज व गौरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले शिव सेना पंजाब के नेता राकेश भार्गव को शिव सेना पंजाब उत्तर का चेयरमैन नियुक्त किया गया।
संजीव घनौली ने कहा कि शिव सेना पंजाब लगातार अपने परिवार को बड़ा कर रही है।क्योंकि शिवसेना पंजाब की नीतियां शुरू से ही हिदू धर्म के प्रति रही है और रहेगी।उन्होंने कहा कि मौकापरस्त नेता जो देश का हमारे पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं।उनके लिए शिवसेना पंजाब किसी खतरे से कम नहीं है।आम जनता का विश्वास शिव सेना पंजाब जीतने में कामयाब हो रही है और होती रहेगी।संजीव घनौली ने कहा कि शिवसेना पंजाब धर्म के क्षेत्र में तो कार्य करती ही है साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी कार्य करती है हमने युवाओं को रोजगार दिलवाने की मांग के साथ वृद्धजनों व विकलांगों की पेंशन में वृद्धि की भी मांग की।
माता बहनों की अस्मिता की रक्षा व उनके सम्मान हेतु भी शिवसेना पंजाब तत्परता से कार्य करती है।कहा कि आज की नारी कहीं भी सुरक्षति नहीं है नारियों के सम्मान की सुरक्षा हेतु शिवसेना पंजाब के साथ अन्य संगठनों के युवा भी आगे आए।संजीव घनौली ने कहा कि सच्चा राष्ट्रवादी एवं देशभक्त नागरिक के निर्माण और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार देने की आवश्यकता है।इसके बल पर ही हमारा देश भारत विश्वगुरू के पद पर पुनःआसीन हो सकता है।उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य पूरे देश में घूमघूम कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए निकले तो लोग उनकी तरफ देखते रहे और एक बालक के कार्य से जन सामान्य काफी प्रभावित हुआ,जिससे आज भी सनातन धर्म कायम है।
लेकिन कुछ लोगों ने हमारी संस्कृति को अपनी शिक्षा के माध्यम से प्रभाव डालकर तोड़ने का कुकृत्य किया,जिससे वे हमारे देश पर शासन करने में कामयाब हुए।देश सेवा और मातृभूमि की रक्षा का गुण बचपन से ही पैदा किया जाता है तो वह राष्ट्रभक्त बनता है।उन्होंने कहा कि भारत में छोटे बच्चों को जो संस्कार मिलता है,उसी के अनुरूप एक युवा समाज खड़ा होता है,उन्हीं के हाथों में भविष्य की बागडोर होती है।इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि अपने बच्चों को बचपन से अच्छा संस्कार दें।तभी हमारा देश मजबूत हो पायेगा।अपनी भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए बच्चों को संस्कार के वातावरण में रखना चाहिए, जिससे उनके अन्दर अपने-आप देश प्रेम एवं मां की ममता और पिता के प्रति लगाव और अनुशासन में रहने की आदत निर्मित हो।उन्हें बचपन से ही मम्मी-पापा के बजाय,मां और पिता जी कहने की आदत डालनी चाहिए।
संस्कारवान युवाओं से हमारा देश चरित्रवान के साथ मजबूत बने और विश्वगुरू बनने में उसे देर नहीं लगेगी।जब एक अनुशासित व्यक्ति के हाथ में देश की बागडोर जायेगी तो यह सत्य है कि भारत के सम्मान और गौरव के आगे पूरा विश्व पीछे छूट जायेगा।कहा कि बच्चों को शुरू से अच्छा संस्कार दिया जायेगा तो आने वाले बीस वर्षों में भारत वर्ष युवा जनशक्ति के रूप में खड़ा होगा और इसके लिए अनुशासन,ईमानदारी और देश के प्रति राष्ट्रभक्ति होना अति आवश्यक है।शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन ने कहा कि श्रीराम का पुतला जलाने की इस घटना से देश-विदेश में रह रहे हिदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।इस घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राजीव टंडन ने कहा कि हिदू नेताओं पर हो रहे हमले की घटनाएं कम नहीं हुई हैं।अब हिदू देवी-देवताओं के खिलाफ इस तरह की घटनाएं होना गंभीर चिता का विषय है।उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से राज्य भर के हिदू संगठनों में रोष व्यापक है। इस मौके पर उतर भारत चेयरमैन सतीश महाजन जी, उतर भारत प्रमुख मिकी पंडित जी, पंजाब उपाध्यक्ष राकेश पलटा, वीपन शर्मा जी, अंकुर बेदी जी, विकास जस्सा, रवि दत्त जी,रितेश राजा, जसविंदर जी,संगठन मंत्री मुकेश लाटी जी, दविंदर शर्मा जी, पंडित रमन कुमार जी,श्री मक्खन लाल जी जिला प्रधान अनिल नाहर, जिला युवा प्रधान कुलदीप मानक,विकास रिंकू, ओमप्रकाश जी,सतीश कुमार,विनोद कुमार,दिनेश भार्गव, हेवन दीप सिंह,साहिल शर्मा,सतीश भार्गव, नरेंदर शर्मा,श्री कांत,विनोद गोरियाल,सनी शर्मा,साहिल शर्मा,राकेश कुमार, रोनक कुमार,जतिन कुमार ,मान सिंह जी, कृष्ण लाल, बलबीर सिंह ठेकेदार ,कृष गोगना,संदीप गोग्ना बहुत से सदस्य शामिल थे।