गुरदासपुर। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पिस्तौल की नोक पर पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर बिना पैसे दिए भागे पांच युवकों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की गाड़ी और धारदार हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। बटाला पुलिस के अधीन आते थाना घुमान के दड़ावाली पेट्रोल पंप से कल दोपहर दो बजे पिस्तौल की नोक पर बिना पैसे दिए भागे पांच युवकों को घुमान की पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया।
प्रेसवार्ता कर डीएसपी राजेश कक्कड़ ने बताया कि इन पांचों युवकों को काबू कर पूछताछ में पता चला कि ये युवक दूसरे जिले से आकर यहां लूटपाट करते थे और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इन्हें आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।