अमृतसर : पंजाब में नशे की छठी नदी बहुत तेजी से बह रही है। नशे की इस नदी में पंजाब के कई परिवारों के बेटे डूब चुके है। लेकिन नशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला अमृतसर के अजनाला का है। जहां नशे का इंजेक्शन लगाने से एक युवक की मौत हो गई।
Punjab: Youth dies due to drug overdose, watch video#Punjab #Youth #dies #due #drug #overdose #watch #video #encounterindia #Instapost pic.twitter.com/EVk69FkhPJ
— Encounter News (@Encounter_India) July 29, 2024
मृतक की पहचान अनजीत मसीह के तौर पर हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा नशा करने का आदि था। उन्होंने बताया कि वह ड्राइवर का काम करता था। वहीं मृतक के परिजनों ने रोते हुए बताया कि उनका जवान बेटा पिछले चार साल से नशे की दलदल में फंसता जा रहा था।
लगातार उससे नशा छोड़ने की गुहार लगाई जा रही थी। लेकिन वह नशे की दलदल में फंस चुका था और आज भी जब उसने नशे का इंजेक्शन लगाया तो, उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने पंजाब सरकार से अपील की है कि पंजाब से नशे को खत्म किया जाए ताकि घर के चिरागों को बचाया जा सके।