मोगा : आवारा पशुओं की चेपट में आने से आए दिन हादसे होते रहते है। ऐसा ही मामला मोगा से सामने आया है। जहां जिले में दुनेके के पास आवारा पशु से बाइक टकराने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रविंदर कुमार के तौर पर हुई है और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक रविंदर कुमार करीब ढाई महीने पहले ही दुबई से आया था।
उसके दो बच्चे है, जिनमें बेटा 4 साल और बेटी 8 साल की है। पड़ोसी जगतार सिंह ने बताया कि हमारे गांव के रहने वाले रविंदर कुमार अपने रिशतेदार के साथ बाइक पर घलकलां गया हुआ था। जब वह दुनेके के पास पहुंचा तो बाइक के आगे आवारा पशु आ गया। जिससे वह बाइक से गिर गया। इस हादसे में रविंदर की मौत हो गई और उसका रिश्तेदार गंभीर घायल हो गया।
जांच अधिकारी एएसआई अजीत सिंह ने कहा के हमारे पास हरिंदर कुमार ने सूचना दी थी कि उसके दोनों जीजा बाइक पर सवार होकर घलकलां से वापस चूहड़चक जा रहे थे। जब वह गांव दुनेके के पास पहुंचे तो उनकी बाइक के आगे अचानक से बेसहारा पशु आ गया। जिससे वह दोनों सड़क पर गिर गए। गंभीर चोट लगने के कारण रविंदर कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया है।