
पठानकोट: जिले के सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार ढाकी रोड पर धमकी भरे पोस्टर पुलिस ने बरामद किए है, जिसमें लिखा गया है कि पाकिस्तान जिंदाबाद। साथ ही सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने के लिए लिखा गया है।
इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। यह क्षेत्र सेना का होने के साथ जम्मू-कश्मीर की संवेदनशील सीमा के साथ लगने से संवेदनशील बन गया है। जानकारी के अनुसार पंगोली के समीप गांव गंदला लाहड़ी में कुछ संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने पर लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद जिले की पुलिस व आईटीवीपी की ओर से संयुक्त रूप से काबिंग आप्रेशन के साथ कासो ऑपरेशन शुरू किया गया है।