मोगा : चोरी के लगातार मामले सामने आ रहे है। चोरों के मन में पुलिस को कोई डर नही है। चोर खुलेआम चोरी करते है ओर उनको पुलिस का कोई भी डर नहीं है। ताजा मामला मोगा के अकालसर रोड का है, जहां पर 7-8 नवंबर की रात को चोरों ने एक कम्बल बेचने वाली दुकान पर चोरी की वारदात की है। जानकारी के अनुसार चोरों ने करीब 70-80 हजार के कंबल चोरी करके ले गए। चोरी की यह सीसीटीवी में कैद हो गई ओर अब यह सीसीटीवी खूब वायरल हो रही है।
वही जब वायरल वीडियो के बारे में जानकारी ली गई तो अकाल सर रोड पर स्थित विशाल कंबल स्टोर के मालिक वलेती राम ने बताया कि यह सीसीटीवी उनकी दुकान की है ओर 7-8 नवंबर की रात को चोरों ने दुकान की साथ लगती गली की एक बिल्डिंग से दुकान के ऊपर चढ़े और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वलेती राम ने बताया कि करीब 70-80 हजार के महंगे-महंगे कंबल चोरी हुए है।
वहीं सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि चो अपने मोटरसाइकिल पर कम्बल लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। जब इस बारे थाना दो के मुखी इंचार्ज इकबाल हुसैन के साथ इस चोरी की घटना के बारे में फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि वह बाहर है। उन्होंने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही काबू कर लिए जाएंगे।