बटाला : पुलिस के अंतर्गत आने वाले डेरा बाबा नानक इलाके में चोरों और नशेड़ियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि आए दिन राहगीरों, घरों और दुकानों आदि को निशाना बना रहे है। ऐसा ही एक मामला बीती रात सामने आया है। डेरा बाबा नानक थाने के गांव निकोसरा से जहां चोरों ने गुरुद्वारा श्री रामप्रसाद के ताले तोड़ दिए और कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी भाई नरिंदर सिंह और प्रधान बलकार सिंह ने बताया कि जब बाबा जी गुरुद्वारा साहिब पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि गुरुद्वारा साहिब के ताले टूटे हुए थे और जब अंदर जाकर देखा तो गुरुद्वारा साहिब की गोलक टूटी हुई थी। हेड ग्रंथी ने बताया कि इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सूचित किया गया है। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा कि गुरुद्वारा साहिब की दो गोलकें टूटी हुई थी और चोर स्टोर रूम में एक तांबे का बर्तन, देसी घी का एक डिब्बा चोरी कर फरार हो गए है।
उन्होंने बताया कि चोर ने सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए है। इस संबंध में 112 नंबर पर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। गांववासियों ने पंजाब सरकार और पुलिस के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि हमारे गांव निकोसरां में खुलेआम चिट्टे का नशा बेचा जा रहा है। इन नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।