मोगाः पंजाब के मुख्य मंत्री का एक तरफ मैसेज खूब वायरल हुआ था कि अब कोई भी अध्यापक स्कूल में किसी भी बच्चे की पिटाई ना कि जाए। लेकिन इसके बावजुद भी एक ऐसा मामला मोगा डरोली भाई के सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। जिसमें बीते दिन स्कूल के अध्यापक परमजीत सिंह की ओर छात्र की पिटाई की गई। वही बच्चे को काफी चोटे लगी। बच्चा सेकंडरी स्कूल डरोली भाई में 9वीं कक्षा में पढ़ता है, बच्चे का नाम सहजदीप सिंह है। जिसको माता पिता ने मोगा के सरकारी हस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया है। पुलिस प्रशासन और मोगा का डी.ई.ओ विभाग गहराई से जांच कर रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए बच्चे की माता ने बताया की मेरा बेटा 9 वी कक्षा का विद्यार्थी है और स्कूल की कब्बडी टीम का कप्तान भी है। वही स्कूल के टूर्नामेंट होने वाले थे तो अध्यापक को बेटे ने बताया कि मेरे सिर की प्रॉब्लम के कारण मै नहीं खेल सकता। मेरा छोटे भाई जो की 6वी कक्षा में पड़ता है उसको टूर्नामेंट में ले जाए। इसी बात को लेकर अध्यापक ने बुरी तरह डंडों से पिटाई डाला। ओर अपशब्द भी बोले। लेकिन मेरा बेटा पंजाब के लिए कब्बड़ी की टीम में कुछ करना चाहता है। हमे इंसाफ मिलना चाहिए।
वही अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना भेज दी गई है। पुलिस अस्पताल में जाकर बच्चों की जांच कर रही है। कहा कि बनती करवाई करेगी।