लुधियानाः पर्यावरण संरक्षण को लेकर पर्यावरण प्रेमियों ने लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकाला। इस मार्च में लक्खा सिधाना सहित अनेक धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं ने भाग लिया। समाजसेवियों ने कहा कि दिन-ब-दिन हवा, पानी और मिट्टी दूषित हो रही है। जिसका मुख्य कारण है कि फैक्टिरयों से निकलने वाला गंदा पानी नदियों में छोड़ा जा रहा है। जिससे कैंसर और पीलिया संबंधी गंभीर बीमारियां फैल रही है। लोग इन गंभीर बीमारियों का शिकार होकर बीमार हो रही है।
समाजसेवियों का कहना है कि कई बार पंजाब सरकार को इस समस्या से अगवत करवाया जा चुका है, लेकिन सरकार इस गंभीर मुद्दे पर चुप बैठी है। जिस कारण उन्हें मजबूरी में यह रोष मार्च निकालना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि लुधियाना वेरका मिल्क प्लांट के पास फिरोजपुर रोड पर बड़ा इकट्ठ करके लोगों को लामबंध किया जा रहा है। ताकि पर्यावरण को बचाने केलिए लोगों को जागरूक किया जा सके, ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को इस गंभीर समस्या से बचा सके।