फाजिल्का : खेत में व्यक्ति का कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जलालाबाद में गांव हमीद सैदे के में खेत में बने मोटर वाले कमरे में व्यक्ति का जला हुआ कंकाल मिला है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरु कर दी।
जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के कंकाल को कपड़े में बांधकर फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की शवगृह में रखवा दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है। एएसआई जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव हमीद सैदे के एक खेत में मोटर वाले कमरे से धुआं निकल रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि किसी व्यक्ति को जलाया गया था।
हालांकि कंकाल पुरुष का है या महिला का, इसका पता नहीं चल पाया है l फिलहाल उनके द्वारा जले हुए शव के कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि लैब के जरिए शव के कंकाल की डाक्टरी जांच की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही पूरी घटना के बारे में पता चल पाएगा।