बठिंडा – पंजाब में बारिश के बाद से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट महसूस की जा रही है। गर्मी से परेशान लोग बहुत दिनों से बारिश होने की कामना कर रहे थे। बारिश से आज सुबह मौसम ठंडा है और गर्मी से राहत है। वहीं 30 मिनट की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है।
बारिश का पानी दुकानों और मकानों के बाहर पानी जमा हो गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज बारिश होने से शहर की गलियों में बरसाती पानी जमा हो गया। जिस कारण दुकानदारों व आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि थोड़ी बारिश के कारण ही बाजारों में पानी जमा हो गया। दुकानदार ने बताया कि जिससे दुकान पर कोई ग्राहक नही आ रहे है, क्योंकि सड़कों पर पानी भरा हुआ है। उन्होंने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस समस्या का हल करें और पानी की निकासी की जाए।