पटियालाः पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने पुलिस के साथ मिलकर दीप नगर में एक पतंग की दुकान और एक घर पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में चाइना डोर के गट्टू बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर आरोपी को हिरासत में लिया है।
पीपीसीबी के सीनियर एक्सईएन इंजी. गुरकरण सिकंद ने बताया कि दीपनगर में एक दुकान पर चाइना डोर बिकने की सूचना मिली थी। टीम ने उक्त जगह पर चेकिंग की तो एक नाबालिग के पास से 3 चाइना डोर गट्टू बरामद हुए। जब नाबालिग लड़के के घर की जांच की तो वहां से 12 गट्टू मिले।
उक्त लड़के से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि यह गट्टू सोनू पतंगो वाले से डोर खरीदे है। इसके बाद पीपीसीबी टीम ने पुलिस थाना त्रिपड़ी से संपर्क करके सोनू नाम के व्यक्ति के घर पहुंची, जहां चाइना डोर के 330 गट्टू बरामद हुए।