
पंजाब(बठिंडा): तलवंडी साबो स्थित लेलेवाला गांव में किसानों के मुआवजे को लेकर चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने देर रात गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। जिसके बाद बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा होने शुरू हो गए। देर रात लेलेवाला गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर जबरन गैस पाइप लाइन डालने की योजना बनाई जा रही थी।
जिला स्तर से बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए और उन्होंने लेलेवाल गांव पहुंचने का ऐलान किया। सरकार किसी भी तरह गैस पाइप लाइन डलवाने की कोशिश करेगी तो इसका वह जबरदस्त विरोध करेंगे। जब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक वह अपना संघर्ष इसी तरह जारी रखेंगे। वहीं दूसरी और पुलिस बल वापिस लौट गया। किसान बड़ी संख्या में लेले वाला गांव की तरफ बढ़ रहे हैं।
किसान नेता सिंगारा सिंह और गुरजीत सिंह ने बताया कि लेलेवाला और इसके आसपास के गांवों में बिछाई जा रही गैस पाइपलाइन के मुआवजे के लिए किसान पिछले डेढ़ साल से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। संघर्ष कर रहे किसानों के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री ने किसानों को 24 लाख रुपए प्रति एकड़ देने, फसल और अन्य नुकसान होने पर अलग से मुआवजा देने की घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा केवल घोषणा ही रह गई, जिसके कारण वे संघर्ष कर रहे हैं।