
लुधियाना : चोर और लुटेरे कार और बाइक पर सवार होकर आते है वारदातों को अंजाम देते है। ऐसा ही मामला लुधियाना से सामने आया है। जहां बुलेट सवार लुटेरे ने वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक बुलेट सवार लुटेरे ने बाजार में दो लोगों से मोबाइल छीन कर भागने लगा, तो लोगों ने मोबाइल चोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।
जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामला शिवपुरी का है, जहां रविवार बुलेट सवार लुटेरे ने पहले एक व्यक्ति से किसी का एड्रेस पूछने के बहाने उसके हाथ में पकड़ा मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। इसके थोड़ी ही देर बाद उसने एक फैक्ट्री से निकले वर्कर से उसका मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद फैक्ट्री के वर्कर द्वारा शोर मचाए जाने पर मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने बुलेट सवार चोर का पीछा करके पकड़ लिया।
लोगों ने पहले उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे काबू कर लिया और उसकी बुलेट समेत थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि बुलेट भी चोरी का लगता है इसकी जांच की जाएगी और जांच के बाद बनती कार्रवाई करेंगे।