अमृतसरः मजीठा रोड स्थित दशमेश एवेन्यू में फास्ट फूड की दुकान पर नौजवानों की ओर से तोड़फोड़ करने का मामला समाने आया है। तोड़फोड़ की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। फास्ट फूड मालिक ने बताया कि एक नौजवान उनके रेस्टोरेंट के सामने गाड़ी खड़ी कर अंदर आया और गोल गप्पे बनाने को कहा।
जब उन्होंने नौजवान से उक्त गाड़ी को आगे करने को कहा तो वह गाली-गलौच करने लगा। दुकानदार ने बताया कि नौजवान ने शराब पी रखी थी। जिसके बाद नौजावन ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और दुकान में दाखिल होकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। जिसके बाद दुकानदारी की ओर से पुलिस में शिकायत देकर इंसाफ की मांग की गई है। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारी कहा कि उन्होंने सीसीटीवी अपने कब्जे में ले लिए है। नौजवान इनोवा कार में आए थे। गाड़ी संबंधी जानकारी आरटीओ दफ्तर से मंगवाई गई है। जिसके बाद जांच करके कार्रवाई की जाएगी।