
पिता ने मकान मालिक और किराएदारों पर हत्या के लगाए आरोप
लुधियानाः जिले के टिब्बा रोड पर स्थित नौजवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जहां पिता ने बेटे की मौत को हत्या बताया है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय इफरान के रूप में हुई है। पिता मोहम्मद यामिन ने मकान मालिक और किराएदारों पर बेटे की हत्या करने के आरोप लगाए है। मामले की जानकारी देते हुए मृतक इफरान के पिता यामिन ने कहा कि वह टिब्बा रोड पर रहते है। आरोप है कि मकान मालिक और किराएदारों ने मिलकर उनके बेटे के साथ मारपीट करके गला दबाया है। किराएदार मोनू और मकान मालिक के साथ ही उसका कोई विवाद हुआ है।
करीब 11 बजे इफरान का फोन आया था, जिसमें उसने कहा था कि मेरा झगड़ा हुआ है। डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई। इफरान सिलाई मशीन की फैक्ट्री में काम करता था। इफरान के तीन बच्चे है। इफरान की पत्नी किसी से बातचीत करती थी। वहीं इफरान के दोस्त ने कहा कि हालत बिगड़ने पर इफरान को सिविल अस्पताल पहले लेकर गए जहां मकान मालिक और बाकी के लोगों ने डाक्टरों से कहा कि इफरान को मीर्गी का दौरा पड़ा है जबकि इफरान को कभी मीर्गी का दौरा नहीं आया। डाक्टरों की वह स्लिप भी उनके पास है जिसमें मीर्गी का टीका लगाने का लिखा है।
दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि उन्हें हैगिंग की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो पता चला नौजवान बोलने की स्थिति में नहीं था। इरफान की हालत गंभीर होने के चलते चंडीगढ़ अस्पताल रैफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि उन्हें पता चला है कि नौजवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। वहीं परिवार द्वारा गला दबाकर हत्या किए जाने को लेकर कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारणों के बारे में पता चल पाएगा।