
अमृतसरः पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं। सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए नशे के खिलाफ वॉर अभियान तहत पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते पुलिस तस्करों की नशा बेचकर बनाई संपति को नष्ट किया जा रहा है।
इसी के चलते अमृतसर पुलिस ने शहर के गुजरपुरा में नशा तस्कर अजय कुमार के घर पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नशे के खिलाफ वॉर तहत नशा तस्कर अजय कुमार का घर गिराने के वारंट जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर अजय कुमार के खिलाफ पहले से 5 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अजय कुमार पर लूट का भी मामला दर्ज है जिसके चलते आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजय कुमार का घर गिरा दिया गया है।
नशा तस्करों को सीधी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई भी नशे का कारोबार करता है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। हम पंजाब के युवाओं से अपील करते हैं कि वे नशे से दूर रहें और जो भी नशा करता है या बेचते है उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से ही नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है।