गुरदासपुरः शहर में दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही यातायात की स्थिति को सुधारने के लिए बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। आज सुबह करीब 4 बजे एडीसी हरजिंदर सिंह बेदी खुद सड़कों पर उतरे और उनके साथ नगर परिषद के ईओ और पुलिस टीम भी मौजूद थी।
एडीसी के नेतृत्व में जेसीबी ने बाजार में अवैध कब्जों को हटाया तथा दुकानदारों द्वारा सड़कों पर बनाए गए अवैध निर्माण व दुकानों के बाहर लगे टीन के डिब्बों व सीमेंट के शेडों को तोड़ा गया तथा दुकानों के बाहर पड़े बोर्ड व टेबल आदि भी उखाड़कर ले गए। इस दौरान अधिकारियों और दुकानदारों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली, लेकिन एडीसी जनरल हरजिंदर सिंह बेदी ने कहा कि वह इसी शहर से हैं और शहर में बिगड़ती ट्रैफिक समस्या को लेकर चिंतित हैं। जब हमने कागजों पर गौर किया तो पता चला कि बाजार की सड़कों पर बहुत ज्यादा अवैध कब्जा हुआ पड़ा है।
उन्होंने कहा कि हमें कई बार शिकायतें भी मिलती थी कि इस रोड पर अवैध कब्जा होने के चलते यहां कई बार एंबुलेंस भी फंस जाती है और कई लोग भी भीड़ में फंसने के कारण अपने जरूरी काम पर नहीं जा पाते जिसके चलते यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।