![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
पत्नी की चेतावनी- उनकी बताई जगह पर नहीं बना गेट तो लौटा देंगे वीरचक्र
गुरदसापुरः गांव छीना बेट में बन रहे कारगिल शहीद निर्मल सिंह के शहीदी गेट को लेकर शहीद निर्मल सिंह की पत्नी और गांव की पंचायत में विवाद के चलते प्रशासन ने काम रुकवा दिया है। शहीदी गेट बनवाने के लिए सरकारी की ओर से 25 साल बाद 10 लाख रुपए की ग्रांट भेजी गई थी। गांव की पंचायत ने गांव में एक गली के बाहर गेट की उसारी भी शुरूआत करवा दी थी, लेकिन शहीद की पत्नी मनजीत कौर की मांग है कि शहीदी गेट पुराना शाला से छीना बेट को जाती लिंक रोड की शुरूआत पर बनाना चाहिए। शहीद की पत्नी ने प्रशासन को चेतावनी देते कहा कि अगर उसकी मांग अनुसार गेट नहीं बनाया गया तो वह शहीद को मरने उपरांत मिला वीरचक्र वापस कर देंगे।
जिस के बाद डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के आदेशों पर डीएसपी विकास की ओर से बीडीपीओ को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। बीडीपीओ बलजीत सिंह की ओर से गांव में बन रहे शहीदी गेट का काम रोक दिया गया है। हालांकि बीडीपीओ बलजीत सिंह और गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह का कहना है कि जिस जगह पर शहीद निर्मल सिंह की पत्नी की ओर से गेट बनाने की मांग की जा रही है वहां हाईवोल्टेज तारें गुजरती है। प्रशासन की ओऱ से फिलहाल कमेटी का गठन किया गया है। इस बारे जल्द ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी।