
बठिंडा: शहर के माल रोड पर डॉक्टर मोहन लाल वाले मौड़ पर एक सड़क हादसा घटा है। जानकारी के मुताबिक ई-रिक्शा में सवार महिला घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक रिक्शा सड़क पर पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था के वालंटियर एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल महिला की पहचान ज्योति (24 वर्ष) पत्नी राजन जिंदल निवासी हंस नगर के तौर पर हुई। इस हादसे में महिला की टांग टूट गई।
