
पटियालाः पंजाब में पुलिस द्वारा जहां किसानों को डिटेन करके शंभू और खनौरी बॉर्डर खोलने पर विरोध हो रहा है, वहीं व्यापारियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इसी के चलते शंभू बॉर्डर खुलने पर राजपुरा के व्यापारियों ने लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से बॉर्डर बंद होने से व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा था। व्यापारियों ने कहा कि आज उनकी मन्नत पूरी हो गई।
दरअसल, 19 मार्च की रात पंजाब सरकार की तरफ से शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर को खुलावाया गया। इस दौरान किसान नेताओं को डिटेन किया गया। वहीं बॉर्डर खुलने पर राजपुरा के व्यापारी कृष्ण कुमार कुकरेजा ने लड्डू बांटे। उन्होंने कहा कि भगवान से मन्नत मांगी थी कि शंभू बॉर्डर खोल जाए तो वह लड्डू का भोग लगाकर बाटेंगे। अब बॉर्डर खुल गया है और व्यापार फिर एक बार फिर से चलना शुरू हो जाएगा, जिस तरह से पहले चलता था। जिसके चलते पहले उन्होंने भगवान को लड्डू चढ़ाए और उसके बाद लोगों को लड्डू बांटे। इस दौरान व्यापारी ने जहां भगवान का शुक्रिया अदा किया वहीं पंजाब सरकार का भी शुक्रिया अदा किया। पंजाब सरकार का यह कदम बेहतरीन है।
