लुधियानाः जिले के गांव तलवडी कलां में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत हो गई। गांव वासियों ने युवक की मौत का कारण नशे की ओवरडोज बताया है। मृतक की पहचान लखबीर सिंह के रूप में हुई है। मृतक शादी शुदा था और उसके 3 बच्चे है। इस मामले को लेकर गांव वासियों में रोष पाया जा रहा है। वहीं व्यक्ति की मौत के बाद गांव विवादों में आ गया है। गांव के जोधा सिंह ने बताया कि मृतक 10 से 15 सालों नशे का आदी था और बीते दिन उसकी नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। व्यक्ति ने कहा कि गांव में एक परिवार के युवकों की मौत भी हो चुकी है।
जोधा का कहना है कि टीका लगाने के आदी युवकों की मौत हो रही है, युवक ने कहा कि गांव में 30 से 32 वर्षीय 9 से 10 युवकों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह गांव पहले खेलों के नाम से मशहूर था, लेकिन अब नशे में मशहूर हो चुका है। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ लोग नशे के आदी लोगों को बचाने में लग जाती है। आरोप है कि पुलिस प्रशासन कम ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि बीते दिन भी पुलिस उन युवकों को राउंड अप करके ले गई जिन्होंने कभी नशा देखा ही नहीं था। युवक ने कहाकि कुछ दिन पहले नाकेबंदी पुलिस ने युवकों से नशा भी बरामद किया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह उच्च पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारी ने युवक की मौत का कारण बीमारी बताया है। जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि युवक को कई अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जांच अधिकारी ने कहा कि मृतक के खिलाफ एक मामला भी पहले दर्ज था और उसे गिरफ्तार भी किया गया था। जांच अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीजीआई से मृतक लखबीर सिंह की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।