![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
होशियारपुर: पंजाब सरकार ने हाल ही मे हथियारों को बढ़ावा देने वाले पंजाबी गानों पर रोक लगाई थी। लेकिन अगर होशियारपुर जिले की बात करें तो गांव के गढ़दीवाला कस्बे के नजदीकी गांव खुर्दां का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Punjab News: इस जिले मे Gun Culture को प्रमोट करने की वीडियो वायरलhttps://t.co/Vr6Y8bwMLd#ashishchanchlani #MeenakshiChaudhary #RanveerAllahbadiaControversy pic.twitter.com/kZWmbuHRyU
— Encounter India (@Encounter_India) February 11, 2025
जिसमें एक शादी के दौरान कुछ युवक हथियारों से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक शादी के डीजे पर अलग-अलग हथियारों से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो पर जानकारी देते हुए एसएसपी सुरिंदर लांबा ने बताया कि मामला पुलिस के ध्यान मे आ चुका है। पुलिस ने इस मामले को ट्रेस कर एक आरोपी की पहचान कर असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश मे छापेमारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है।