
मोगाः जिले में बीती रात 3 अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग के मामले सामने आए जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। मरने वाले की पहचान शिवसेना बाला साहिब ठाकरे के जिला प्रधान मंगत राय मंगा के रूप में हुई थी। अब इस खौफनाक वारदात का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें मंगत राय मंगा अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता नजर आ रहा है।
वह अपनी जान बचाने के लिए घर के दरवाजे पर भी चढ़ रहा है लेकिन हफरा-तफरी होने के चलते वह दरवाजे पर चढ़ नहीं सका जिसके बाद हमलावरों ने उन पर पिस्तौल से फायर कर दिया। वीडियो के मुताबिक पहले हमलावर से गोली नहीं चली फिर बाद में उन्होंने वापस आकर फिर गोली चलाई जिससे उनकी मौत हो गई। वीडियो मुताबिक हमलावर भी कम उमर के ही नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी वायरल होने के बाद से इलाके में भी दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
आपको बता दें, शिवसेना बाला साहिब ठाकरे के मोगा जिला प्रधान मंगत राय मंगा वीरवार रात को गिल पैलेस के पास एक डेयरी पर दूध लेने आए थे कि इस दौरान घर वापिस आते समय अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।