
पठानकोटः शहर की म्युनिसिपल कॉलोनी में एक बच्चे को अगवा करने का मामला सामने आया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 4 युवकों बच्चे को जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बच्चे के पिता द्वारा उनका पीछा किए जाने पर बाइक सवार बच्चे को बीच गली में फेंकरकर फरार हो जाते।
मामले में कड़ा संज्ञान लेते पुलिस ने बच्चों को अगवा करने वाले युवकों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने मामले में ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। चौथे युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान ने बताया कि पुलिस थाना डिवीजन नंबर 2 के अधीन आने वाले म्युनिसिपल कॉलोनी में बच्चों को जबरन अगवा करने का मामला थाना प्रभारी मनदीप सल्गोत्रा के ध्यान में आया था। जिसमें चार युवक जबरन बच्चे को उठाते मोटरसाइकिल पर ले जा रहे थे, लेकिन बच्चे के पिता ने जब पीछा किया तो वह उसे वहीं फैंककर भाग गए। ऐसी वारदात पर पुलिस ने अपनी सख्त कार्रवाई को अंजाम देते विभिन्न धाराओं के तहत युवकों पर मामला दर्ज किया। चारों युवकों की पहचान मानिक, अमित, ध्रुव और सावन के रूप में हुई है। जिनमें से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले में जबरन उठाने की कोशिश के तहत कार्रवाई की गई है, वहीं इसकी अगली जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। जिसके बाद अगली बनती कार्रवाई भी की जाएगी।