
जत्थेदार ने दिया आश्वासन, देंगे हर संभव मदद : पीड़ित महिलाएं
अमृतसरः पादरी बजिंदर सिंह से पीड़ित दो महिलाएं आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज से मिलने पहुंचीं और उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने भी उन्हें पूरा भरोसा दिलाया और कहा कि जो भी संभव होगा, उनके लिए किया जाएगा। हालांकि यह मामला माननीय कोर्ट में है और एक तारीख को पादरी बजिंदर सिंह को सजा सुनाई जाएगी, लेकिन उससे पहले श्री अकाल तख्त साहिब इस मामले में नई एंट्री हो चुकी है।
महिलाओं ने बाताया कि उन्होंने जत्थेदार से मिलकर सारी कहानी बताई। किस तरह उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हमें पूरा विश्वास है कि जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब हमें पूरा सहयोग देंगे और हमें यह भी आशा है कि सिख कौम हमारा साथ जरूर देगी। उन्होंने कहा कि पादरी बजिंदर सिंह का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार पादरी के खिलाफ कई महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन उन्हें किसी न किसी तरीके से दबा लिया जाता रहा है। लेकिन आज जो उन्हें सजा मिली है, उससे वे संतुष्ट हैं और हम चाहते हैं कि एक तारीख को जो फैसला आएगा, वह भी ऐतिहासिक हो। वहीं जत्थेदार ने भी उन्हें पूरा भरोसा दिलाया गया।
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है, यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अन्याय के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब हमेशा ही खड़ा रहेगा और महिलाओं को न्याय जरूर मिलेगा।
