लुधियाना। जिले के चंडीगढ़ रोड के पास स्थित ग्लाडा मैदान में एक दुकान पर एक्सपायरी दूध बेचने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दूध खरीदने के बाद जब एक ग्राहक ने उसकी एक्सपायरी डेट देखी, तो दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर हंगामा हो गया। हंगामे के कारण मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसके बाद पुलिस में भी इसकी शिकायत दे दी गई।
ग्राहक जगराज सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ चौरसिया पान भंडार पर कोल्ड ड्रिंक लेने गए थे। कोल्ड ड्रिंक उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने दुकान से तीन बोतल सील पैक दूध खरीदा। जगराज ने कहा कि उनके दो दोस्तों ने दूध पी लिया था, लेकिन जब उन्होंने दूध की बोतल की तारीख देखी, तो पता चला कि उसकी एक्सपायरी डेट नवंबर 2024 की थी। यह देखकर उन्होंने तुरंत दुकानदार से शिकायत की।
दुकानदार ने कहा आपको कुछ हुआ तो नहीं…
जब जगराज ने एक्सपायरी डेट को लेकर दुकानदार से बात की, तो दुकानदार ने लापरवाही से जवाब दिया, “फिर क्या हुआ, आपको कुछ हुआ तो नहीं।”
पुलिस में शिकायत दर्ज
जगराज सिंह ने इस मामले की शिकायत थाना मोती नगर में की है। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग को दुकानों की नियमित जांच करनी चाहिए ताकि इस तरह की लापरवाही न हो।
दुकान मालिक को सूचित कर दि गया है
इस मामले में दुकान संभाल रहे त्रिशाल चौरसिया ने बताया कि यह दुकान उनके भाई रूपेश चौरसिया की है, जो इस समय गांव गए हुए हैं। उन्होंने घटना की जानकारी रूपेश को दे दी है।