
मोगा : पंजाब मेें सड़क हादसों के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे है। इन हादसों में कई बार लोगों की मौत भी जाती है। ऐसा ही मामला मोगा से सामने आया है। जहां गांव बुग्गीपुरा के पास गिल ढाबे के नजदीक दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान जगजीत सिंह(38) निवासी मोगा के तौर पर हुई है और घायल की पहचान चमकौर सिंह निवासी गांव रामूवाला के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक एसएसएफ टीम ने दोनों को मोगा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
एएसआई जसवीर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जगजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया और चमकौर सिंह का इलाज जारी है।