नवांशहरः जैसे-जैसे मौसम में बदलाव आ रहा है वैसे-वैसे सड़कों पर हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में पंजाब के नवांशहर में रूपनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 वाहनों की आपस में भिड़न की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामले में वाहनों को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक दुरुस्त कर दी गई है।
जानकारी मुताबिक, नवांशहर के रूपनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरथला गांव के पास एक ट्रक ने आगे जा रही होंडा सिटी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार की आगे जा रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सड़क सुरक्षा बल टीम के प्रभारी एएसआई कुलदीप कुमार ने बताया कि राहगीरों से सूचना मिलने के बाद वह टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच करने पर पता चला कि ट्रक को मुजरफ जमीर निवासी डोडा (जम्मू कश्मीर) चला रहा था। वह रोपड़ की ओर जा रहा था। जब ट्रक भरथला गांव के पास पहुंचा तो ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और उससे आगे जा रही होंडा सिटी कार में टक्कर मार दी। कार को बलवीर सिंह निवासी अमृतसर चला रहा था।
उसने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद होंडा सिटी कार बेकाबू होकर आगे जा रहे मोटरसाइकिल से टकरा गई। मोटरसाइकिल सवार ओमनाथ निवासी सूरपुर थाना काठगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय वह ड्यूटी पर जा रहा था। उसका मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एसएसएफ टीम ने घायल ओमनाथ को एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए सिविल अस्पताल रोपड़ भेज दिया।