
फगवाड़ा: शहर में लूटपाट और चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सामने आया है जिसमे एक चोर रात के 3 बजे मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हैरानी की बात यह है कि यह मोटरसाइकिल पंजाब पुलिस में कार्यरत एक कर्मचारी की है। चोरो को अगर पुलिस का खौफ नहीं, तो आम आदमी कहां सुरक्षित रह सकता है।
पंजाब पुलिस में क्लर्क सज्जन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हर रोज की तरह घर के गेट के सामने मोटरसाइकिल खड़ी करता है। जब वह सुबह था तो उसने देखा कि मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। घटना की शिकायत थाना सिटी पुलिस को मिल चुकी है। पुलिस चोर की तलाश मे छानबीन कर रही है।