मोगाः पंजाब में पराली जलाने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों के तहत किसानों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं पराली जलाने के मामले में किसानों के खिलाफ केस भी दर्ज किए जा रहे है। हालांकि इस मामले में केंद्र ने भी जुर्माना दोगुना करने का ऐलान कर दिया था। लेकिन फिर भी पराली जलाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं पराली को आग लगने की सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर खेतों में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे है।
वहीं आज गांव सेखां कला में पराली को आग लगाने का मामला सामने आया था। पराली को आग लगाने की सूचना मिलने पर जब नोडल अधिकारी ( क्लस्टर राजविंदर सिंह) घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने किसानों को आग बुझाने के लिए कहा। इस दौरान नोडल अधिकारी की किसानों के साथ नोकझोक हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना डिप्टी कमिश्नर को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर ने एडीसी चारु मीता को घटना स्थल का जायजा लेने के निर्देश दिए। जिसके बाद मौके पर मीडिया ओर पुलिस पार्टी को एडीसी चारु मीता पहुंची और नोडल अधिकारी राजविंदर सिंह और किसानों में हुई नोकझोक के दौरान स्थिति को संभाला। इस दौरान एडीसी ने किसानों को पराली को आग न लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पराली को आग लगाने वाले किसानों पर बनती कारवाई की जाएगी।