
अमृतसरः थाना सिविल लाइन क्षेत्र में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब एक थार गाड़ी में आग लग गई। आग इतनी भयानक लगी कि थार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गाड़ी के मालिक ने बताया कि हम जम्मू से अमृतसर श्री दरबार साहिब दर्शन करने आए थे। जब जम्मू के लिए जाने लगे, तो कंपनी बाग के पास गाड़ी में अचानक आग लग गई। हमने गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई, लेकिन गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। गाड़ी अभी नई थी, लेकिन नहीं पता कि आग कैसे लगी।
उन्होंने कहा कि हम तीन युवक थे, अगर हमारा परिवार होता तो जलकर राख हो जाते। वहीं दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कंपनी बाग के पास एक थार गाड़ी में आग लग गई, जो जम्मू के रहने वाले हैं। वे यहां गुरु घर में माथा टेकने आए थे और वापस जाने लगे थे। गाड़ी में अचानक आग लग गई और गाड़ी जलकर खाक हो गई। उन्होंने कहा कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।