
मोगाः दाना मंडी के साथ बनी लकड़ मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर से देखी जा रही थी। आग करीब रात 11.30 बजे लगी। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
जिसके बाद मौके पर लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंच फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया पूरी झुग्गियां जलकर राख हो गई। सूत्रों के मुताबिक आग से झुग्गियों में रखा सामान भी जलकर राख हो गया है। काफी नुक्सान की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने अपनी जांच शुरू कर दी है औऱ आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
