लुधियानाः किसानों द्वारा खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पर मरणव्रत को लेकर धरना लगाया गया है। हालांकि धरने पहले पुलिस किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर डीएमसी अस्पताल आ गई थी, जहां मेडिकल के लिए भर्ती करवाया गया। वहीं इस मामले को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के सीनियर नेता सुखदेव सिंह भोजराज डीएमसी अस्पताल पहुंचे, जहां सुखदेव ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा उसे जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने नहीं दिया गया।
इस मामले को लेकर सुखदेव ने डीएमसी के बाहर धरना लगा दिया। मीडिया को जानकारी देते हुए सुखदेव ने बताया कि जगजीत डल्लेवाल को तीसरे दिन से गैर तरीके से अस्पताल में रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज जब वह मिलने के लिए आए तो उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा। सुखदेव ने कहा कि अस्पताल में किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर डल्लेवाल को अगवा करके अस्पताल में रखने के आरोप लगाए है। सुखदेव ने कहा कि 4 थानों की पुलिस उनकी निगरानी में तैनात की गई है।
वहीं इस मामले में सुखदेव ने केंद्र के इशारे पर सरकार द्वारा कार्रवाई करने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि केंद्र और पंजाब सरकार दोनों एक ही है। वहीं शुभकरण की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 10 दिन पर उस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। सुखदेव ने कहा कि डल्लेवाल के बाद सुखजीत सिंह ने बैठना था। ऐसे में तीसरा दिन हो गया है कि वह डल्लेवाल की धरने पर ना बैठने के चलते सुखजीत सिंह बैठे हुए है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्हें भी धरने के ऐलान के दौरान अस्पताल में लाकर बिठाया गया था। उस समय पुलिस ने 8 दिन तक अस्पताल में उन्हें रखा था। वहीं डल्लेवाल को डीएमसी में रखने की सुखदेव ने सख्त निंदा की है। सुखदेव सिंह ने कहा कि धरने को लेकर प्रशासन बौखलाया हुुआ है और किसानों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान टूटने वाले नहीं है। सुखदेव सिंह ने कहा कि जब तक डल्लेवाल मोर्चे में शामिल नहीं होते तब तक किसी बात पर कोई सहमती नहीं होगी।