
अमृतसरः धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी ने आज श्री अकाल तख्त साहिब के सचिव के पास पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। कमेटी के नेता रविंदर सिंह खालसा ने बताया कि हरियाणा के पानीपत में गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में बेअदबी का मामला सामने आया है, जिसके संबंध में वे ज्ञापन सौंपने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के सचिव के पास पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि पानीपत की संगत द्वारा पानीपत क्षेत्र में गुरु घर में मंदिर बनाया जा रहा है और वहां की प्रबंधक कमेटी गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में बेअदबी कर रही है और वह हम पर भी दबाव डालने की कोशिश कर रही है। हम श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मांग करते हैं कि नैतिक संहिता के अनुसार उचित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो सके।
पानीपत मंडली से राजिंदर सिंह खालसा ने कहा कि इस संबंध में वह पहले भी श्री अकाल तख्त साहिब में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है तथा इससे पहले भी उक्त प्रबंधक कमेटी ने माफी मांगकर उनकी जान बचाई थी, लेकिन अब वे फिर ऐसी हरकतें कर रहे हैं और हम मांग करते हैं कि उनके साथ उनकी गरिमा के अनुसार व्यवहार किया जाए।
