अमृतसरः अटारी माला बाईपास रोड पर गेट नंबर 2 के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। होली सिटी निवासी सतनाम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह इंडिया गेट से अपने गांव महलां जा रहे थे।
इस दौरान बाईपास के पास कार की स्पीड तेज होने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि एक्टिवा व कुत्ते को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ है। जिसके चलते कार खंभे से टकराने के बाद डिवाइड से टकराते हुए बेकाबू हो गई और कार ने पलटी खा ली। हादसे में गाड़ी के चारों टायर फट गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही चौंकी इंचार्ज रजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। चौंकी इंचार्ज ने बताया कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन घटना के दौरान गनीमत यह रही कि कार चालक बाल-बाल बच गया।