पठानकोटः नगर निगम के कर्मचारियों ने अमृतसर में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ किए जाने को लेकर रोष प्रगट किया है। इस दौरान एससी समुदाय ने पठानकोट कुल्लू मार्ग पर धरना दिया गया। दरअसल, संविधान के रचनाकार बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर की प्रतिम की अमृतसर में हुई बेअदबी की घटना के प्रति पंजाब सहित पूरे भारत में लोगों में रोष पाया जा रहा है।
इस घटना को लेकर पठानकोट में अखिल भारतीय मजदूर सफाई यूनियन ने भगवान वाल्मीकि चौक में प्रदर्शन किया। इस दौरान एससी समुदाय ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि पंजाब सरकार ने आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कोई कार्रवाई नहीं की तो आने वाले समय में वाल्मीकी समाज पूरे पंजाब में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले दिनों में पठानकोट को पूरी तरह से जाम कर दिया जाएगा।