लुधियानाः शहर में आए दिन हो रही लूटपाट की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। दरअसल, रोजाना वारादतों को पुुलिस ट्रेस कर रही है, लेकिन उसके बावजूद मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। बेखौफ लुटेरे सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है। जिसके चलते रोजाना हो रही वारदातों को लेकर लोगों के मन में अब डर का माहौल पाया जा रहा है। ताजा मामला प्रताप चौक पुल के पास से सामने आया है। जहां पीड़ित चावल खरीदने के लिए जा रहा था कि बाइक सवार स्नेचर हथियार के बल पर उससे लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे बाइक पर फरार होते दिखाई दे रहे है। मिली जानकारी के अनुसार एक होलसेल चावल कारोबारी से 3 बदमाशों ने चाकू की नोक पर ढ़ाई लाख रुपए लूट लिए है। वहीं पुलिस को दी शिकायत में देते हुए आर्दश कॉलोनी निवासी ने अंकुर ने बताया कि वह 15 नवंबर को दलाल प्रोमद के कहने पर ढ़ाई लाख रुपए लेकर चावल खरीदने के लिए प्रताप नगर चौक अपने पिता के साथ जा रहा था।
उसने प्रताप चौक पुल चढ़ने से पहले ही सड़क की तरफ गाड़ी रोक दी। प्रमोद ने उसे फोन किया और उनसे पूछा कि तुम लोग कहां हो। अंकुर के मुताबिक जब वह पैसों वाला लिफाफा लेकर गाड़ी से बाहर निकलता तो ग्रेंड पालकी होटल की तरफ से 2 युवक पैदल आए। उन बदमाशों ने चाकू की नोक पर उससे पैसों वाला लिफाफा झपट लिया। कुछ दूरी पर प्रमोद बाइक स्टार्ट करके खड़ा था। जिसके बाइक पर बैठकर बदमाश फरार हो गए। वहीं पुलिस का कहना हैकि पीड़ित के बयान दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।