![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः लूट और छीनाझपटी की वारदातें आए दिन शहर में बढ़ती जा रही है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। एक ताजे मामले में ड्यूटी पर जा रहे लोको और सहायक लोको पायलट से लूट की वारदात सामने आई है। जिसमें बाइक सवार लुटेरे मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। लुटेरे तेजधार हथियार से लैस थे। इस संबंधी रेलवे के उच्च अधिकारी को सूचित किया गया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। ऐसी लूट की घटना पहले भी कई बार हो चुकी है।
Punjab News: loco और सहायक pilot से लुटेरे मोबाइल छीनकर फरार
more info :https://t.co/cyj7dtbQ5D#Punjab #News pic.twitter.com/yPruwQ89vJ— Encounter India (@Encounter_India) February 10, 2025
घटना शनिवार देर रात 2 बजे की है। जब लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ड्यूटी के लिए रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे। गांव सिंहपुरा के सामने शाम नगर को जाती सड़क के बाइक सवार तीन नौजवान ने उन्हें रोक लिया। तेजधार हथियार से लैस व्यक्तियों ने हमला कर दिया। रेलवे लोको पायलट एसोसिएशन ने रोजाना बढ़ रही घटना पर रोष जाहिर किया है।