
बठिंडा : पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। जांच अधिकारी एसपी नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च को होटल ग्रीन में लुटेरोें ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी। लुटेरे होटल के स्टाफ से गन पॉइंट पर 8 हजार रुपए और 4 मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे।
CIA स्टाफ की टीमों ने सूचना के अधार पर रेड की तो आरोपियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरु कर दी। जिसके बाद जबावी कार्रवाही में पुलिस ने भी 2 फायर किए। इस मुकाबले मे एक आरोपी घायल हुआ है। जिसके पैर मेें गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी को बठिंडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है। आरोपियों की पहचान, हर्षदीप, सुनील, गुरदीप, सतवंत, हर्षदीप, हरगुण के तौर पर हुई है। सुनील और गुरदीप दोनों आर्मी के जवान थे। जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान AK- 47 राइफल चोरी की थी।