
बठिंडा: जिले की वीर कॉलोनी में हथियार के बल पर बाइक सवार लुटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार घटना के दौरान घर में एक महिला और उसकी मां मौजूद थीं। इस दौरान गन पॉइंट पर आए लुटेरे घर से सोने के गहने, नगदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने बताया कि घर में दो महिलाएँ अकेली थीं। मोटरसाइकिल पर आए तीन लुटेरों ने हमें पिस्तौल दिखाकर घर में सोने के गहने, दो मोबाइल फोन और 10,000 कैश लूटकर ले गए।
घटना की सूचना पीड़िता ने पुलिस को दे दी है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दूसरी तरफ, इस मामले की जांच कर रहे कातवाली थाना के एएसआई ने बताया कि हमारे ध्यान में लूट का मामला आया है। गन पॉइंट पर लूट हुई है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली है और मामले की जांच में जुट गई है।