
लुधियानाः 1984 दंगों के पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर रहने के लिए फ्लैट दिए गए थे। इन फ्लैटों में रह रही विधवा महिला और पीड़ित परिवारों की प्रधान ने पुलिस प्रशासन के साथ कुछ लोगों पर धक्केशाही के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि 282 नंबर फ्लैट में पिछले एक साल से विधवा महिला रह रही है। जिसको लेकर पुलिस ने उसका सामान घर से जबरदस्ती बाहर निकाल दिया और फ्लैट पर पुलिस ने ताला जड़ दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर फ्लैट पर नाजायज कब्जा करने के आरोप लगाए।
इस संबंध मौजूदा एमएलए कुलवंत सिद्धू ने कहा कि किसी भी तरह की धक्केशाही नहीं होने दी जाएगी। 84 के दंगा पीड़ित परिवारों को सरकार ने रहने के लिए सरकारी फ्लैट दिए गए थे। जो कि हर परिवार को वैरिफाई करने के बाद ही अलाट किए गए थे। लेकिन अब इन फ्लैटों पर नाजायज तौर पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी धक्केशाही किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी।