
लुधियानाः जिले के फोकल प्वाइंट से फेस-8 में स्थित फैक्ट्री में छत गिरने के मामले में पुलिस का रेस्कयू लगातार जारी रहा। मलबे में अभी भी कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। हादसा इतना भयानक था है कि हादसे के दौरान फैक्ट्री के अंदर मजदूर दब गए।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और जेसीबी कर्मियों ने मौके पर पहुंच अपना रेस्क्यू शुरू कर दिया। जिसके बाद लगातार मलबे में दबे लोगों को ढूंढा जा रहा है। 11 घंटे के रेस्क्यू के बाद 8 लोगों को बचा लिया गया। पूरी रात रेस्क्यू जारी रहा। अपनों की तालाश में लोग अभी भी फैक्टरी के बाहर खड़े इंतजार कर रहे है। हादसे की सूचना मिलते के बाद देर रात सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी मौके पर पहुंचे थे।