अमृतसरः सर्दी शुरू हो चुकी है ऐसे में घनी धुंध में हादसों का खतरा बना रहता है। वहीं शहरों में घूम रहे बेसहारा पशु भी इन हादसों का बड़ा कारण बन रहे है।
इन हादसों को रोकने के लिए अमृतसर ट्रैफिक पुलिस और समाजसेवी संस्था ने एक मुहिम चलाई है। जिसमें बेसहारा पशुओं को रिफ्लैक्टर लगाए जाएंगे। इसी के तरह पहल कदमी करते संस्था और पुलिस ने अमृतसर की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा कुत्ते और गायों को पकड़ रिफ्लैक्टर लगाए है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड का कहर बढ़ेगा और धुंध में हादसे हो सकते है। इसलिए उनकी तरफ से यह कदम उठाए गए है।