
मुक्तसरः जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां, एक नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर और फाजिल्का के होटल में ले जाकर रेप किए जाने का मामला सामने आया है। सिटी मलोट पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को जानकारी देते हुए, 17 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है। लड़की ने बताया कि 15-20 दिन पहले उसकी जान पहचान रोहित निवासी सनेहीया फाजिल्का से हुई थी। रोहित उसके स्कूल की छुट्टी के समय आ जाता था और उससे मिलता था। थोड़े ही दिनों में उनकी दोस्ती गहरी हो गई। गत दिवस रोहित उसे बहला फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठाकर फाजिल्का ले गया और वहां एक होटल में ले जाकर उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म किया।
शिकायत के बाद पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवाया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करके आरोपी रोहित के विरूद्ध बीएनएस की रेप की धाराओं व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी होनी बाकि है।