
बठिंडाः प्रदर्शन कर रहे किसानों और टीचरों को हिरासत में लेने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार रामपुरा थाने के बाहर मांगों को लेकर कुछ टीचर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने टीचरों के साथ कुछ किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। जानकारी मुताबिक 15 के करीब लोग हिरासत में लिए गए है। जिनमें 8 से 9 टीचर बताए जा रहे है।
इस दौरान गांव चौके के किसान यूनियन उगराहां के प्रधान भी शामिल है। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने पुलिस पर धक्केशाही का आरोप लगाते कहा कि धरना उठाने से पहले उनके मोबाइल जब्त कर लिए। उनकी दस्तारों को भी उतार दिया गया। किसानों ने चेतावनी देते कहा कि अगर जो किसान पुलिस ने हिरासत में लिए है उन्हें रिहा नहीं किया गया तो वह थाने के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
