मोगाः पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस की ओर से कासो आपरेशन चलाए जा रहे है। मोग में नशा तस्करों पर धरपकड़ के लिए पुलिस ने आपरेशन चलाया। जिले में अलग-अलग जगहों पर छापामारी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध इलाकों में जाकर घरों की चैकिंग की।
आपरेशन के दौरान 100 के करीब पुलिस मुलाजिम शामिल हुए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और एक को जांच के लिए बुलाया है। कासो आपरेशन के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ है, जल्द ही पुलिस मामले में खुलासा कर सकती है।