
लुधियानाः जिले में गुंडा तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभिन्न अभियान चला रही है। इन अभियानों को उस समय सफलता मिली जब कुछ दिन पहले जगराओं के लक्खा ज्वेलर्स पर गोली चलाने वाले बदमाश का जगराओं पुलिस ने सुबह एनकाउंटर कर दिया जिस दौरान कथित आरोपी की टांग में गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल जगराओं में भर्ती कराया गया है।
जानकारी देते हुए सी.आई.ए. स्टाफ जगराओं के इंचार्ज इंस्पेक्टर किक्कर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्खा ज्वेलर्स की दुकान पर गोली चलाने वाले 2 व्यक्तियों में से एक जनेतपुरा से सदरपुरा की तरफ सेम पटरी के जरिए मोटरसाइकिल पर आ रहा है। सूचना को पक्की मानते हुए पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर दबिश दी। सी.आई.ए. स्टाफ व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स जगराओं ने इस दौरान संयुक्त अभियान चलाया।
सदरपुरा पुरा सेम पटरी पर जब उसे घेरने का प्रयास किया गया तो उसने अपने पास मौजूद .32 बोर की पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली उसकी टांग में लग गई जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस पर 3 गोलियां चलाईं। इंस्पेक्टर किक्कर सिंह ने बताया कि कथित आरोपी कृष्ण वासी जीरा का रहने वाला है जिसे काबू कर इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवा दिया गया है। उसके ठीक होने के बाद पूछताछ में उसके साथी को भी काबू करने का प्रयास किया जाएगा।